हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: बीजेपी ने किया कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन, राहुल से की माफी मांगने की मांग - hindi samachar

बीजेपी ने नूंह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की मांग की है. बता दें कि राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी देश भर में राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

bjp protest against rahul Gandhi in nuh

By

Published : Nov 16, 2019, 8:23 PM IST

नूंह:राफेल पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला के बाद बीजेपी देश भर में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इस कड़ी में नूंह में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की.

बीजेपी का राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बीजेपी के दिगग्ज नेता और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप आर्य, जिला प्रभारी डी सी यादव, हज कमेटी के चेयरमैन औरंगजेब, आलम उर्फ मुंडल, खर्शीद राजाका, जाहिद बाई, नदीम, हाजी अब्दुल्ला सरपंच शाहपुर नंगली, आसू पहलवान, डा. सरेश बघेल, अकबर अली, मास्टर एजाज, थान सिंह पार्षद, समय सिंह, जैकम, अदम सरपंच, दीनू सालाहेड़ी, आदि के अलावा बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीजेपी ने किया राहुल गांधी से खिलाफ प्रदर्शन

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा

इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता चौ.जाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बहुत गंभीर आरोप लगाए जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री जी को क्लीन चिट देते हुए कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए माफी मांगने के आदेश दिए थे, जिस पर राहुल गांधी ने लिखित में माननीय सुप्रीम कोर्ट में माफी की अर्जी दी जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मांग करते हैं कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी भारत की जनता से माफी मांगे और अपनी गलती स्वीकार करे.

ये भी पढ़ें- 'पंजाब में ढाई हजार और हरियाणा में हजार रुपये प्रति एकड़ पराली, किसानों से भेदभाव क्यों'

ABOUT THE AUTHOR

...view details