नूंह: शनिवार देर शाम फिरोजपुर झिरका के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता नसीम अहमद और जिला अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के दौरान दोनों क्षेत्रीय नेताओं ने फिरोजपुर झिरका में गर्ल्स कॉलेज खोले जाने तथा नूंह जिले में उनके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया.
पूर्व विधायक नसीम अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री से हरियाणा भवन में हुई मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों पर गहनता से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि विकास के मामलों में नूंह जिले को किसी भी सूरत में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब से सूबे की बागडोर इमानदार पारदर्शी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों में आई है, तभी से विकास के मामलों में हरियाणा प्रदेश निरंतर प्रगति पर रहा है.