नूंह:हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बाकी है. बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियों की गति भी तेज कर दी है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन आए दिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को अनिल जैन नूंह जिले में पहुंचे और कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया.
बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं अनिल जैन, कहा- हरियाणा में इस बार इतिहास रचेगी BJP - bjp leader anil jain
सोमवार को नूंह पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं को 75 प्लस का टारगेट पूरा करने के लिए मूलमंत्र दिया गया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा इतिहास रचने जा रही है. नूंह जिले की तीनों सीटें भाजपा जीतने जा रही है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रभारी अनिल जैन बोले कि टिकट अभी फाइनल नहीं किए हैं, लेकिन टिकटों को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की जा रही है.
अनिल जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, जिसको लेकर उन्होंने नूंह जिले के वर्करों के साथ बातचीत की है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. बता दें कि इस बैठक में उनके साथ संगठन सचिव सुरेश भट्ट के अलावा लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह खास तौर से मौजूद रहे.