नूंह: नगरपालिका तथा नगर परिषद चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाली भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के हौसले नूंह जिले में पूरी तरह से बुलंद हैं. हरियाणा के एकमात्र मुस्लिम बाहुल्य नूंह जिला परिषद चुनाव (Nuh Zilla Parishad Election) भारतीय जनता पार्टी सिंबल पर लड़ रही है. पार्टी ने सोमवार देर शाम 25 वार्ड में से 21 वार्ड में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. भारतीय जनता पार्टी ज्यादा से ज्यादा अपने सिंबल पर जिला पार्षद जिताकर जिला प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है.
इस मामले में दूसरी पार्टियां काफी फिसड्डी साबित हो रही हैं. उम्मीदवारों से लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं और नगरपालिका तथा नगर परिषद के आए नतीजों की तरह ही इस बार जिला पार्षद में भी बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रहे हैं. जिला अधक्ष नरेंद्र पटेल, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी तथा उम्मीदवारों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं से रायशुमारी करने के बाद 21 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, बाकी बचे चार उम्मीदवार भी जल्द ही घोषित कर दिये जायेंगे.
भाजपा ने सोहना-तावडू विधानसभा के वार्ड नंबर 1 से कुलदीप, वार्ड नंबर 2 से साहिल एडवोकेट, वार्ड नंबर 3 से अफसाना को उम्मीदवार बनाया गया है. ठीक इसी तरह विधानसभा नूंह से वार्ड नंबर 4 से गजराज सिंह, वार्ड नंबर 5 से सलमा, वार्ड नंबर 6 से इमरान चीकू, वार्ड नंबर 7 से तौसीफा, वार्ड नंबर 8 से कैलाशवती, वार्ड नंबर 9 से कोमल, वार्ड नंबर 10 से श्वेता सोनी, वार्ड नंबर 11 से आजाद, वार्ड नंबर 12 से ताहिरा अजमत को टिकट दिया है.