नूंह पुलिस ने बाइक चोरी कर फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने तावडू उपमंडल के शिकारपुर गांव से बाइक चोरी की थी. इसके बाद तीनों ने बाइक के मालिक से फोन कर 23 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी. तीनों बदमाशों की पहचान मुस्तकीम (30 साल), मुजिम उर्फ भुज्जी (25 साल) और साहिब उर्फ सब्बा (24 साल) के रूप में हुई. तीनों ही तावडू के रहने वाले हैं. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकारपुर के रहने वाले इरफान ने पुलिस को सूचना दी थी कि दो नवंबर को उसकी बाइक मकान के अंदर खड़ी थी. इरफान ने सुबह उठकर देखा, तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला, जबकि बाइक गायब मिली. इरफान ने दावा किया कि दूसरे दिन शाम के समय मोबाइल पर मुजीम उर्फ भुज्जी ने फोन कर उससे 23 हजार रुपये की फिरौती मांगी और कहा कि अगर इरफान ने पैसे दे दिए, तो उसे उसकी बाइक मिल जाएगी.