नूंह:हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala in nuh) शनिवार को नूंह दौरे पर रहे. उन्होंने उटावड़ गांव में आयोजित जनसभा में बिजली से जुड़ी करोड़ों रुपये की सौगात हथीन वासियों दी है. उन्होंने उटावड़ गांव में 66 केवीए सब स्टेशन बनाने की घोषणा की. इस सब स्टेशन पर विभाग 37 करोड़ रुपये खर्च करेगा. सब स्टेशन के बनने से दो दर्जन गांवों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी. इसके अलावा गांव जैंदापुर में भी 66 केवीए सब स्टेशन बनाने और बहीन सब स्टेशन को 33 केवीए से अपग्रेड करके 66 केवीए बनवाने का आश्वासन दिया गया.
इस दौरान बिजली मंत्री ने बिजली विभाग को लेकर बड़ा बयान दिया. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि मेरे महकमे के तकरीबन 200 कर्मचारी रडार पर हैं. आगामी 15 दिन में बड़ा एक्शन होगा. कुछ कर्मचारियों को सस्पेंड किया जाएगा तो कुछ कर्मचारियों को चार्जशीट किया जाएगा. बिजली मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में छापेमारी चल रही है. ये एक रूटीन प्रक्रिया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों पर कसा शिकंजा, अब नहीं बढ़ा सकेंगे मनमानी फीस
उन्होंने ये भी कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर-अंदर पुनहाना क्षेत्र के सभी पुराने बिजली के तारों को बदल दिया जाएगा, ट्रांसफार्मर की कमी को पूरा किया जाएगा. अगर कहीं ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है तो उसे बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा बिजली मंत्री ने कहा कि नई गांव में इसी माह होने जा रहे जलसे से पहले मदरसा के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों को जल्द से जल्द हटाया जाएगा.