नूंह:आने वाली 18 अगस्त को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा परिवर्तन रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में इस रैली की बहुत चर्चा है. साथ ही ये भी चर्चा है कि इस रैली में भूपेंद्र हुड्डा नई पार्टी के गठन की घोषणा भी कर सकते हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा न्यौता
बता दें कि परिवर्तन रैली के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके समर्थक बड़ी तैयारियों में लगे हुए हैं. इस रैली के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें रैली में आने के लिये न्यौता दे रहे हैं.
एकला चलो की राह पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा !
एकला चलो की तर्ज पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब नूंह पहुंचे तो वहां हरियाणा कांग्रेस के किसी बड़े नेता की तस्वीर पोस्टर पर दिखाई नहीं दी. रही-सही कसर उस समय पूरी हो गई, जब पूर्व सीएम ने रैली में कांग्रेस के किसी बड़े नेता के शामिल होने की बात से इंकार कर दिया. साथ ही ये कह दिया कि हम सभी कांग्रेसी एकत्रित हो रहे हैं.