नूंह: मंगलवार को अनाज मंडी नूंह में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. 36 बिरादरी एकजुट है. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी, वो भी पूर्ण बहुमत के साथ. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा, 300 यूनिट तक बिजली बिल फ्री की जाएगी, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी, बुढ़ापा पेंशन 6000 हजार की जाएगी. इसके अलावा और बहुत सारी घोषणाएं हैं. जिनको जनता के हित में लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लोकसभा तथा विधानसभा के चुनाव अगर साथ होते हैं, तो कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. जब मर्जी करा लें, साथ करा लें, अलग करा लें, अब करा लें, कल करा लें, कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. पूर्व सीएम ने कहा कि लोकसभा में जो हाल ही में बिल पास हुए हैं, इसमें तब्दीली होनी चाहिए. ये ड्राइवर के और जनता के हित में नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री बने, तो मेवात में रेल की सीटी बजेगी और यूनिवर्सिटी भी आएगी.
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. सब अपने-अपने तरीके से कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं. नए हिट एंड रन कानून पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये कानून ट्रक ड्राइवर और जनता के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ ट्रक चालक मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मुझे अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ये कानून जायज नहीं है. सरकार को इसका रिव्यू करना चाहिए और दोबारा सोचना चाहिए.
नूंह हिंसापर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नूंह हिंसा की जांच कराई जाएगी, जो निर्दोष लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनको छोड़ा जाएगा. नूंह में हिंसा हुई थी, उसके लिए कहीं ना कहीं सरकार कसूरवार है. कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार का काम है. सरकार अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा पाई. उन्होंने कहा कि हमने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से पूरे मामले की जांच की मांग की थी, उसकी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि भाईचारा मजबूत रखें, लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ होना चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जल्दी ही घर-घर पहुंचो अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उन लोगों के वोट बनाएंगे. जिनके पहले वोट नहीं बने हैं. घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार किया जाएगा और सरकार की पोल खोलने का काम किया जाएगा.