नूंह: जिले का भूतलाका गांव देश का ऐसा दूसरा गांव बन गया है, जिसके हर घर के बाहर बेटी के नाम की अब नेम प्लेट है. इस गांव के हर घर की पहचान बेटी के नाम से होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना से प्रभावित होकर सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन ने भूतलाका गांव में भी घरों के बाहर बेटियों की नेम प्लेट लगाने का अभियान शुरू किया और ये तब तक चलता रहा, जब तक प्रत्येक घर के बाहर बेटियों की नेम प्लेट नहीं लग गई.
पहले किरूरी गांव में लगी थी बेटियों के नाम की नेम प्लेट
इससे पहले किरूरी गांव देश का पहला ऐसा गांव बना था जहां सेल्फी विद डॉटर अभियान के तहत हर घर के बाहर नेम प्लेट लगी थी. सेल्फी विद फाउंडेशन हरियाणा ने नूंह (मेवात) जिले के तीन गांवों का चयन किया था. जिसमें हर घर के बाहर बेटियों की नेम प्लेट लगेगी.
फाउंडेशन के संयोजक सुनील जागलान की ओर से हालांकि ये अभियान 2015 से चलाया जा रहा है और अभी तक करीब 12 हजार लोगों के घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा चुकी है, लेकिन प्रधानमंत्री की स्वामित्व योजना से प्रेरणा हासिल कर हर गांव को बेटियों को समर्पित करने का अभियान छेड़ा है. सुनील जागलान के अनुसार किरूरी गांव देश का पहला व भूतलाका देश का दूसरा ऐसा गांव जहां हर घर के बाहर बेटियों की नेम प्लेट होगी.