हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में बीजेपी नेताओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष

शुक्रवार को नूंह से बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल और गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला सहित जिले के 2 दर्जन से अधिक भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए.

corona vaccine nuh
corona vaccine nuh

By

Published : Mar 12, 2021, 10:05 PM IST

नूंह: कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने का अभियान जोर पकड़ रहा है. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल और गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला सहित जिले के 2 दर्जन से अधिक भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए. जिला नोडल अधिकारी और डिप्टी सिविल सर्जन डॉ बसंत दुबे की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं को टीके लगाए गए.

ये भी पढ़ें:रोहतक सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने परिवार समेत कोरोना वैक्सीन लगवाई

बता दें कि शुक्रवार को टीका लगवाने वाले भाजपा नेताओं में राजकुमार गर्ग, कमल सैनी, धर्मेंद्र सोनी ,रमेश मानुबास सहित दो दर्जन से अधिक भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.

नूंह में बीजेपी नेताओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

टीकाकरण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ बसंत दुबे ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका हर किसी को लगवाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका सरकारी अस्पतालों में पूरी तरह से मुक्त लगाए जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

उप सिविल सर्जन ने कहा कि हर व्यक्ति को कोरोना के दो डोज लगाए जा रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के टिके 28 दिन के अंतराल के बाद लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर एवं स्टाफ के अलावा पुलिस जवानों के बाद उम्र दराज लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं.

कोई भी व्यक्ति टीका लगवाने के लिए आवेदन कर सकता है और नंबर आने पर कोरोना वैक्सीन टीका लगवा सकता है ताकि कोविड-19 से किसी की जान ना जाए और इस बीमारी पर समय रहते कंट्रोल कर लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details