हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: खट्टर सरकार पर बरसे जयराम रमेश, बोले- हरियाणा में सड़कों की खस्ता हालत के चलते पैदल चलना मुश्किल - Jairam Ramesh Attcacks on BJP Government

राहुल गांधी ने हरियाणा के नूंह जिले से भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) की शुरुआत की. बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान से हरियाणा में मुंडका बॉर्डर से प्रवेश किया. इस दौरान नूंह में पत्रकारवार्ता के दौरान जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आर्थिक विषमताओं के चलते भारत के टूटने का खतरा है. इसलिए भारत को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी निकले हैं. कांग्रेस के नेताओं ने और क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

bharat jodo yatra in nuh haryana
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Dec 21, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 5:04 PM IST

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा.

नूंह: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 105 दिन हो चुके हैं. अब तक इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी 3000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. भारत जोड़ो यात्रा देश के 9 राज्यों के 45 जिलों से होकर अब तक गुजर चुकी है. बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान से हरियाणा में मुंडका बॉर्डर से प्रवेश किया. इस दौरान कांग्रेस मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस यात्रा में 120 भारत यात्री कन्याकुमारी से निकले, जिनमें से अकेले हरियाणा से 11 यात्री हैं. इनमें 30 महिलाएं हैं, जिनकी औसत आयु 38 वर्ष है. जयराम रमेश ने कहा की हरियाणा में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के बावजूद भी नूंह जिले के लोगों ने यात्रा का भरपूर स्वागत किया. (Bharat Jodo Yatra)

जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के 105 दिन हो चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खतरा जनक यात्रा नूंह जिले में प्रवेश के दौरान देखने को मिली है. जहां सड़क की हालत खस्ता है. सड़क में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दिए, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया. (bharat jodo yatra in haryana )

हरियाणा के नूंह में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे लोग.

उन्होंने कहा कि आर्थिक विषमताओं के चलते भारत के टूटने का खतरा है. इस सरकार में राजनीतिक तानाशाही देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस यात्रा में जय जवान और दूसरे दिन जय किसान और अंत में पहलवान भी होगा. उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान का जो नारा दिया था इस यात्रा में इन सभी से बातचीत होगी. पूर्व सैनिकों से आज बात हो चुकी है. किसानों से गुरुवार को बातचीत होगी और पहलवानों से यात्रा के दूसरे चरण में बात होगी. (Jairam Ramesh Attcacks on BJP Government)

बता दें कि बुधवार को फिरोजपुर झिरका शहर तक 14 किलोमीटर यात्रा पूरी करने के बाद अनाज मंडी फिरोजपुर झिरका में कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारवार्ता की. साथ ही भोजन एवं कुछ घंटे विश्राम भी किया. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्री से भारी संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए नूंह पहुंचे.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है. बेरोजगारी, महंगाई, अपराध चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि भीड़ को देखकर राहुल गांधी जी का लक्ष्य पूरा होगा. हरियाणा व देश में यात्रा रंग लाएगी. मौजूदा सरकार को लोगों ने उखाड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से महज 70 किलोमीटर दूर नूंह जिले में रेल, राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने के साथ-साथ मेवात कैनाल का प्रोजेक्ट कांग्रेस लेकर आई थी, लेकिन इस सरकार ने उस पर कोई काम नहीं किया. इसके अलावा नगीना में रीजनल सेंटर देने का भी कांग्रेस ने प्रयास किया था, लेकिन सरकार चले जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मेवात जिले के लोगों की मांगों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई. (Former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda)

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि गर्मी, बरसात इत्यादि सीजन में रैली देखी हैं, लेकिन कड़ाके की ठंड में सुबह 6 बजे रैली पहली बार देखी. उन्होंने कहा कि मेवात इलाका हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल रहा है. उन्होंने कहा कि 8 प्रदेशों का रिकॉर्ड हरियाणा की जनता भीड़ से इस यात्रा में तोड़ेगी. उन्होंने कहा कि 182000 पद खाली पड़े हुए हैं. 32 बार इस सरकार में पर्चे लीक हुए हैं. अधिकारी भारी कैश के साथ पकड़े गए हैं. बुढ़ापा पेंशन काटने का महापाप भी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की सरकार ने 392000 गरीब लोगों को 100 -100 गज के प्लॉट दिए थे.

उदयभान ने कहा कि आज पैदा होने वाला बच्चा 120000 रुपए का कर्जदार है. हरियाणा प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस में किसी प्रकार की कोई फूट नहीं है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है.यहां अपनी-अपनी बात कहने का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन सब पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को कांग्रेस के समय में बनाने का फैसला कर लिया गया था, लेकिन सरकार का कार्यकाल पूरा होने की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल बोले- दो बड़े मुद्दे, बेरोजगारी और महंगाई

Last Updated : Dec 21, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details