नूंह में एनएच-248 को लोगों ने किया जाम, पुलिस बल तैनात - nuh news
हरियाणा में दिखने लगा भारत बंद का असर. नूंह से देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.
किसान भारत बंद हरियाणा
नूंह: हरियाणा में भारत बंद का असर दिखने लगा है. हरियाणा के नूंह जिले में भी लोगों ने पूरा शहर बंद करवाया. इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. नूंह के भादस गांव में किसान सड़क पर उतरे और जाम लगाया. किसानों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की.
Last Updated : Mar 2, 2021, 3:35 PM IST