नूंह:शनिवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरी ईट का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह से देश की खुशहाली और कोरोना से निजात की दुआ मांगी. अस दौरान हिंदु भाईयों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को बकरी ईद की शुभकामनाएं दी.
मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि ईद उल फितर से लेकर ईद उल अजहा त्यौहार कोरोना काल में ही मनाए गए हैं. मुसलमान भाइयों ने बताया कि नमाज अदा कर अल्लाह से समाज में अमन और चैन की कामना की. उन्होंने बताया कि मुस्लिम और हिंदु भाईयों का ये प्यार ऐसे ही बना रहे.