हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: पर्यावरण को बचाने की मुहिम, प्रदूषण को लेकर छात्रों की जागरुकता रैली

नूंह में स्कूली छात्रों ने पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर जागरुकता रैली निकाली है. बढ़ते प्रदूषण को लेकर छात्रों ने लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग और पराली नहीं जलाने की अपील की.

awareness rally students save environment from pollution in nuh

By

Published : Nov 23, 2019, 6:07 PM IST

नूंह:पर्यावरण को बचाने के लिए नूंह में स्कूली छात्रों ने जागरुकता रैली निकाली. छात्र बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त कर लोगों को जागरुक कर रहे थे.

नूंह में छात्रों की पर्यावरण को बचाने की मुहिम, देखें वीडियो

पर्यावरण को बचाने के लिए छात्रों की पहल

सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने 'पर्यावरण बचाओ-जीवन बचाओ और धुएं से मुक्ति दिलाएंगे-पर्यावरण को संतुलित बनाएंगे' आदि नारे लगाकर लोगों के बीच सकारात्मक संदेश दिया. पर्यावरण केयर के बैनर तले अभियान में शिक्षकों ने छात्रों को संबोधित किया और होने वाले नुकसान से सचेत रहने की बात कही.

चलाया जागरुकता अभियान

लोगों से इस जागरूकता अभियान में भाग लेने की हिदायत भी दी गई. अभियान संयोजक राजूद्दीन ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम का मकसद लोगों को कूड़ा-कचरा और प्लास्टिक जलाने को लेकर जागरुक करना है. उन्होंने कहा कहा अभी भी बाजारों और गांवों में प्लास्टिक और टायर जलाए जाते हैं, जिससे पर्यावरण जहरीला बनता जा रहा है.

पर्यावरण में बढ़ता जा रहा है प्रदूषण का स्तर

सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद हवा में बढ़ते जा रहे है. उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार पराली और फसलों के अवशेष जलाने के मामले सामने आ रहे है. इससे प्रदूषण दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है. इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. जहरीली गैसों का इतना स्तर बढ़ चुका है कि बीमारियां जन्म लेने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details