नूंह: पिनगवां के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने कविता के माध्यम से मतदाता दिवस पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद और पिनगवां के सरपंच संजय सिंगला ने समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर एनसीसी की छात्राओं ने सलामी देकर मेहमानों का भव्य स्वागत किया.
मदतान करना सभी लोगों का मौलिक अधिकार है: जिला शिक्षा अधिकारी
स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने कहा कि मतदान बहुत सोच समझ कर बिना किसी डर - भय के करना चाहिए. अच्छे व्यक्ति को वोट देना चाहिए. सही व्यक्ति का चयन आपके भविष्य से जुड़ा होता है. उन्होंने कहा कि मतदान सबका मौलिक अधिकार है. 18 वर्ष पूरे होने पर वोट जरूर बनवाएं और मतदान करने भी अवश्य जाएं.