हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कैंसर को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान - नूंह राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

नूंह के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर अभियान चलाया गया.

nuh cancer day awareness
nuh cancer day awareness

By

Published : Nov 8, 2020, 7:07 AM IST

नूंह:7 नवंबर शनिवार को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया. इस मौके पर अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा प्रांगण में चिकित्सकों द्वारा लोगों को इस बीमारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. लोगों ने भी इस बीमारी के बारे में जानकारी के लिए अच्छी खासी उपस्थिति दर्ज कराई.

चिकित्सक डॉ. आशीष सिंगला ने बताया कि इस बीमारी को शुरू में काबू किया जा सकता है. महंगा इलाज है, लेकिन सरकारीअस्पताल में जांच से लेकर इलाज तक मुक्त किया जाता है. लोगों को इसके बारे में जानकारी कम है. चिकित्सक मानते हैं कि हर साल मौत का आंकड़ा कैंसर की वजह से बढ़ रहा है. बीमारी के बारे में लोगों को जानकारी हो इसलिए जागरूकता दिवस पर डॉक्टरों द्वारा मेवात के लोगों को बीमारी के बारे में जानकारी देने के लिए कैंप लगाया गया है.

सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा के प्रांगण में सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव, लोकवीर द्वारा चिकित्सा अधिकारी व जिला नोडल अधिकारी डॉ. विशाल, चिकित्सा अधिकारी चांदना यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ अधिकारियों ने कैंसर से संबंधित कैंसर से संबंधित और कैसे मरीजों का उपचार किया जा सकता है, इसके बारे में आमजन को जागरूक किया. साथ ही स्त्रियों में होने वाले कैंसर के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस और बीजेपी मिलकर ले रहे जन विरोधी फैसले- अशोक तंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details