नूंह:देश में भले ही कोरोना के केसों की संख्या में कमी देखने को मिल रही हो, लेकिन अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. कोरोना जानलेवा बीमारी है, लिहाजा अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना जरूरी है.
ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए नूंह स्वास्थ्य विभाग ने न सिर्फ जिले के सार्वजनिक स्थानों, पीएचसी, सामान्य अस्पताल, बस स्टैंड, डीसी कार्यालय पर होर्डिंग लगाए हैं, बल्कि पांच तरह के पोस्टर भी लोगों को जागरूक करने के लिए छपवाए गए हैं.
नूंह में कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लगाए पोस्टर पोस्टरों के माध्यम से खुद में बदलाव लाने और सावधानी बरतने की सलाह आम नागरिक को दी गई है. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क बेहद जरूरी है, जिससे न सिर्फ अपना बचाव हो सकता है. साथ ही दूसरों का भी बचाव किया जा सके.
ये भी पढ़िए:फतेहाबाद हॉरर किलिंग: मृतक निशांत की पत्नी,ससुर और साला गिरफ्तार
इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार मंद तो जरूर हुई है, लेकिन अभी भी इसका खतरा कम नहीं हुआ है. देश में इस समय भी रोजाना 50 से 60 हजार के करीब कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. अगर इसको लेकर लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया तो केसों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता.