नूंह: जिले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रानीका गांव में बीती रात घर में सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों को अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनासस्थल पर पहुंची और सभी घायलों को मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में भर्ती कराया, लेकिन मरीजों की हालत नाजुक होने पर सभी को दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर किया गया. फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
रात में हुआ हमला
जानकारी के अनुसार रानीका गांव में बीती रात करीब 2:00 बजे ताहिर (50), रईसन पत्नी ताहिर (48), नाजिश बेटी ताहिर (13) घर में सोए हुए थे. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया. जैसे ही उन पर हमला हुआ और उन्होंने बचाव- बचाव का शोर किया तो रात में मछली पालन के लिए तालाब की निगरानी को जा रहे खुर्शीद नंबरदार को आवाज सुनाई दी. जिसने शोर मचाकर ग्रामीणों को जगा दिया, लेकिन जब तक ग्रामीण एकत्रित होते तब तक अंधेरे का लाभ उठाकर हमलावर भाग गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी