हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम ग्रामीणों ने किया हमला, आरोपी को छुड़ाकर भागी भीड़ - नूंह का रानीका गांव

Attack on Police Team in Nuh: हरियाणा के नूंह जिले में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करके ले जाने लगी तभी उनके ऊपर हमला हो गया. हमले की खबर मिलते ही एसपी नूंह खुद मौके पर पहुंचे.

Attack on Police Team in Nuh
Attack on Police Team in Nuh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2023, 9:12 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 9:25 PM IST

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम ग्रामीणों ने किया हमला

नूंह: सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीका गांव में आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए नूंह और सीआईए तावडू पुलिस टीम के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट उस समय हुई जब तावडू और नूंह सीआईए ने आरोपियों को पकड़ लिया था. पकड़ने के बाद पुलिस टीम रानीका गांव में ही मौजूद थी. उसी दौरान उनके ऊपर भीड़ ने हमला कर दिया.

भीड़ ने हमला कर पुलिस के कब्जे से आरोपियों को छुड़ा लिया. हालांकि अबी तक इस हमले में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की बात सामने नहीं आई. जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को लगी तो खुद पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने मोर्चा संभाला और रानीका गांव घटनास्थल पर पहुंच गए. इतना ही नहीं भारी पुलिस बल रानीका गांव में भेजा गया. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस ने उनके घरों में तोड़फोड़ की, जिसमें काफी नुकसान हुआ है.

गांव वालों का कहना है कि पुलिस ने उनके घरों में तोड़फोड़ की.

वहीं दूसरी तरफ नूंह पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने में जुटी हुई है, लेकिन मीडिया के कैमरे के सामने पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रही है. पुलिस अधिकारियों के सामने आने पर ही पता चलेगा की किस मामले के आरोपियों को पुलिस पकड़ने के लिए रानीका गांव में गई थी और कितने लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया था. पुलिस पर हमले के बाद अब भीड़ में शामिल लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है.

टूटे हुए दरवाजे.
Last Updated : Dec 19, 2023, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details