हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में नशा तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, आरोपी गिरफ्तार - नूंह पुलिस पर हमला

नूंह पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. रोजका मेव पुलिस जब नशा तस्कर को गिरफ्तार करने गई तो ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की इस कार्रवाई का विरोध किया.

drug smuggler arrested in nuh
drug smuggler arrested in nuh

By

Published : Apr 28, 2023, 10:52 PM IST

नूंह पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. रोजका मेव पुलिस जब नशा तस्कर को गिरफ्तार करने गई तो ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की इस कार्रवाई का विरोध किया. जिसकी वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान पुलिस की ग्रामीणों के साथ झड़प भी हो गई. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. इस बीच पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों का डटकर मुकाबला किया और नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नशा तस्कर से 32 ग्राम स्मैक बरामद की है.

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इस स्मैक की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक रोजका मेव पुलिस को सूचना मिली कि मुमताज खान कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के पास दिल्ली अलवर रोड पर स्मैक बेचने का काम कर रहा है. अगर छापेमारी की जाए, तो उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा सकता है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेडिंग पार्टी तैयार की और मुमताज खान को 31.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 11 मोस्ट वांटेड, किसी पर 50 हजार का इनाम, कोई 27 साल से फरार, पुलिस के पास इनकी फोटो तक नहीं

हमले में पुलिस कर्मियों के साथ सरकारी काम में बाधा डालने के अलावा गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. रोजका मेव पुलिस ने मुमताज खान, सावन उर्फ बिहारी, मुजाहिद एवं अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है. पुलिस पार्टी के साथ रेड दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अब्दुल मजीद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित रहे. कुल मिलाकर अब पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने उन पर आरोपी को छुड़ाने की नियत से हमला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details