हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एटीएम लूटने वाले अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार - atm robber arrested in nuh

नूंह में एटीएम काटकर लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर (atm robber arrested in nuh) लिया है. आरोपी ने पुलिस पर फायर किया तो पुलिस ने आरोपी पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

ATM robber caught in Nuh
नूंह में पकड़ा गया एटीएम लुटेरा

By

Published : Sep 18, 2022, 5:38 PM IST

नूंह : हरियाणा के नूंह में अन्तर्राज्यीय एटीएम काटने के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिरासत में ले लिया गया है. पकड़े गए आरोपी के पास से दो देशी अवैध असलहा, दो खाली खोल और एक कारतूस बरामद किया (atm robber arrested in nuh) है. गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने इलाज के लिए आरोपी को सरकारी अस्पताल मांडीखेडा में भर्ती कराया. लेकिन बाद में उसे नल्हड़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को काफी लंबे समय से आरोपी की तलाश थी. पिनगवां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 186, 332, 353, 307 और अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नूंह में पकड़ा गया एटीएम लुटेरा: पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि सीआईए प्रभारी तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू के नेतृत्व में आरोपी की तलाश की जा रही थी. एसपी नूंह ने बताया कि सीआईए तावडू पुलिस टीम अपराध रोकने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर निरंतर गश्त कर रही है. गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि सालाका गांव के रहने वाले सकील उर्फ सक्की एटीएम काटकर लूट की घटना को अंजाम (ATM robber caught in Nuh) देता था.

रविवार को वह किसी काम से पिनगवां थाना क्षेत्र फलेंडी गांव नूंह (Pingawan police station area Phalendi village Nuh) आया हुआ है. अगर दबिश दी जाए तो काबू में आ सकता है. पुलिस टीम ने दबिश देते हुए शाहचौखा-फलेंडी मार्ग पर उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी फागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. गनीमत रही की बुलेट प्रूफ जैकेट होने से गोली सीआईए इंस्पेक्टर को नहीं लगी.

यह भी पढ़ें-नूंह पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 3 साल से था फरार

इस दौरान पुलिस ने अपने बचाव में फायर किया जो सकील उर्फ सक्की के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद सकील उर्फ सक्की जमीन पर गिर गया और पुलिस के जवानों ने उसको अवैध हथियार सहित काबू कर लिया. पुलिस पकड़े गए बदमाश को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे रिमांड पर लेगी. बदमाश ने पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में एटीएम काटने की वारदात को अंजाम दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details