नूंह: जिले के तावडू सदर थाने में तैनात एएसआई सुरेंद्र को मंगलवार सुबह विजिलेंस ने 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस ने आरोपी एएसआई सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोरोना टेस्ट कराया. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार टपूकड़ा निवासी शिकायतकर्ता मुबीन के एक डंपर पर माइनिंग मामले में मुकदमा दर्ज हुआ. मुकदमा निपटाने के लिए एएसआई ने 20 हजार की रिश्वत की डिमांड की. उक्त मामले को लेकर शिकायतकर्ता मुबीन ने डीएसपी गुरुग्राम विजिलेंस को अवगत कराया. जिसके बाद डीएसपी विजिलेंस द्वारा विजिलेंस इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की.