नूंह: पुन्हाना खंड में आशा वर्कर्स ने अपनी मांगो को लेकर पिनगवां की धर्मशाला में एक बैठक की.
मेवात जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करने वाली आशा वर्कर्स इन दिनों सरकार से नाराज़ हैं. नाराज होने की वजह इन वर्कर्स को पिछले तीन महीने की आमदनी का नहीं मिलना है. इस बैठक में यह फैसला लिया गया की यदि सरकार ने रुके हुए वेतन को नहीं दिया तो वे धरना देंगे.
उनकी यह भी मांग थी कि साथ ही मानदेय भी बढ़ाया जाए. आशा वर्कर्स का कहना था कि महिलाओं को डिलीवरी के दौरान रात के समय स्वास्थ्य विभाग के लोग परेशान करते हैं. उन्होंने कहा कि काम का समय रात को नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स को मानदेय कम मिलता है उसके बावजूद काम ज्यादा करना पड़ता है. सरकार से यह भी मांग की कि मानदेय 18 हजार रुपये होना चाहिए. आशा वर्करों ने सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.