नूंह: हरियाणा श्रम विभाग की अंत्योदय आहार योजना से नूंह शहर में रोजाना सैकड़ों गरीब-मजदूरों को महज 10 रुपये में भरपेट खाना मिल रहा है. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी पांच महिलाओं को भी इस कैंटीन की वजह से रोजगार मिला हुआ है. करीब डेढ़ साल से अडबर चौक पर अपना होटल के पास ये कैंटीन चलाई जा रही है. जिसमें रोजाना 200 के करीब मजदूर अपना पेट भरते हैं.
10 रुपये में भरपेट खाना: इस कैंटीन में कोई भी 10 रुपये का टोकन लेकर चार रोटी, एक सब्जी, एक दाल और चावल की थाली लेकर भरपेट खाना खा रहे हैं. अगर किसी मजदूर को अतिरिक्त रोटी या सब्जी की जरूरत होती है, तो कैंटीन में उसे आसानी से एक्स्ट्रा खाने का सामान मिल जाता है. करीब डेढ़ साल पहले श्रम विभाग की मदद से श्री कृष्ण स्वयं सहायता समूह उजीना ने इस कैंटीन की शुरुआत की थी. प्रतिदिन इस कैंटीन में तकरीबन 2000 रुपये का खाना बनता है.
इस कैंटीन को प्रतिदिन 3000 रुपये श्रम विभाग की तरफ से दिए जाते हैं. जिसमें सब्जी, आटा, दाल, चावल इत्यादि सामान आ जाता है. कैंटीन में ठंडे पानी की व्यवस्था के साथ, साफ-सफाई का पूरा इंतजाम देखने को मिलता है. कैंटीन चलाने वाली स्वयं सहायता समूह प्रधान हेमलता के अलावा लक्ष्मी मरोड़ा, बबीता मरोड़ा, मुबीना टाई और नीतू खाना बनाकर हर महीने 8000 से अधिक कमा रही हैं. नूंह हिंसा के दौरान आरएएफ के जवानों ने भी इस कैंटीन में 10 रुपये की थाली का जायका लिया था. नूंह हिंसा के दौरान ये कैंटीन महज दो दिन बंद रही थी.