नूंह: पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है, लेकिन हरियाणा का एक ऐसा जिला है जहां पहुंच कर कोरोना भी दम तोड़ देता है, जी हां, ये कोई मजाक नहीं है. हरियाणा के नूंह जिले में कोरोना वायरस का असर नहीं है और इसकी वजह है यहां के लोगों का मजबूत इम्यूनिटी सिस्टम.
सीरो सर्वें में सामने आए गजब के नतीजे
ये सभी बाते हवा-हवाई नहीं है. प्रदेश के सीरो सर्वे में इस बात पर मुहर लग चुकी है. सीरो सर्वे के दौरान हुए पहले राउंड में 20 प्रतिशत से ज्यादा एंटीबॉडीज का लोगों में पाए जाना और दूसरे राउंड में भी 17 प्रतिशत से अधिक लोगों में एंटीबॉडीज का मिलना इस बात को पुख्ता करता है कि नूंह बेशक दूसरे जिलों से बाकी मामलों में कमजोर हो, लेकिन यहां के लोगों की इम्यूनिटी काफी मजबूत हैं.
खान-पान ने लोगों को बनाया मजबूत- नूंह उपायुक्त
उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा भी ये बात मानते हैं कि शुरुआत में कोरोना के ज्यादा केस आए थे. जिसकी वजह से कुछ लोगों में कम लक्षण आए और वह बिना किसी इलाज के ठीक हो गए. उन्हें शायद पता भी नहीं चला उनमें एंटीबॉडीज हो गई है. यहां लोग मेहनती हैं और डायबिटीज या बीपी के मरीज भी कम है.