हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावधान! आपकी हर हरकत पर ANPR कैमरे की नजर, डिजिटल चालान कटने शुरू - Digital challan starts cutting in Nuh

नूंह जिले में एएनपीआर कैमरों की (ANPR cameras started in Nuh) निगरानी हर वाहन और वाहन चोरी करने वालों पर रहेगी. जिले में 10 कैमरे लगाए जा चुके हैं जिसमें अभी तक सात लाख व्हीकल दर्ज हो चुके हैं. जो जिला नूंह में आते हैं. इसके अलावा 50 से अधिक पोस्टल चालान भी (Preparation to curb crime in nuh district) जारी किए जा चुके हैं. ये कैमरे सीएसआर के तहत एक कंपनी द्वारा डोनेट किए गए हैं. जो पुलिस के साथ-साथ पूरे जिले के लिए सौगात है.

ANPR cameras started in Nuh
नूंह में एएनपीआर कैमरों द्वारा निगरानी

By

Published : Jan 5, 2023, 10:44 PM IST

नूंह: जिले की सीमा में आने जाने वाले वाहनों की हर हरकत पर अब मेवात पुलिस नजर रख रही है. एएनपीआर कैमरों (ANPR cameras started in Nuh) की मदद से अब ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के ना केवल डिजिटल चालान कटने शुरू हो चुके हैं बल्कि चोरी के वाहनों को भी अब बड़ी आसानी से इन कैमरों की मदद से पुलिस पकड़ने में (Preparation to curb crime in nuh district) कामयाब होगी. कुल मिलाकर अब यह जिला अत्याधुनिक तकनीक से पूरी तरह से लैस हो चुका है.

वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एएनपीआर कैमरा प्रणाली जिला नूंह के लिए नए साल में सौगात है. सीएसआर के तहत एक कंपनी के द्वारा डोनेट किया गया है. अभी तक कैमरों में 7 लाख व्हीकल दर्ज हो चुके हैं, जो जिला नूंह में आते जाते हैं. इसके अलावा 50 से अधिक पोस्टल चालान (Digital challan starts cutting in Nuh) भी जारी किए जा चुके हैं. पुलिस कप्तान नूंह ने कहा कि संदिग्ध वाहनों के 20 से अधिक अलर्ट जारी हो चुके हैं.

नूंह में डिजिटल चालान कटने भी शुरू

इस बारे में अगले नाके को सूचना दी जा रही है. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके बारे में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि यह एएनपीआर कैमरे चोरी के वाहनों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए काफी कारगर साबित होंगे. आपको बता दें कि अब तक जिले में 10 एएनपीआर कैमरे लग चुके हैं. माता रवि किरण एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी ने नव वर्ष 2023 में इन कैमरों का उद्घाटन नूंह पुलिस को समर्पित किया है. नूंह पुलिस के लिए एएनपीआर कैमरे (ANPR cameras started in Nuh) काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

कई लोग यातायात कर्मियों को भी चकमा देकर भाग जाते हैं. कई लोगों को आदत होती है कि बिना हेलमेट के चलेंगे. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए जिले में कैमरे लगाए गए हैं. शहर के एशिया चौक, यातायात पुलिस और नगर निगम के पास संयुक्त रूप से कंट्रोल रूम है. यहां पर इन कैमरों की निगरानी होती है. इन कैमरों में नियम तोड़ने वाले की तस्वीर और उसके वाहन का नंबर कैद हो जाता है. जिसके बाद आगे चालान की प्रकिया होती है.

ये भी पढ़ें:जूनियर कोच को फौगाट खाप का समर्थन, सोमवार तक संदीप सिंह को बर्खास्त करने का अल्टीमेटम

वहीं, इस नई तकनीक को हेंडल करने की ट्रेनिंग भी कर्मचारियों को दी जा रही है. जिससे जल्द से जल्द वाहन चोरों पर और अपराधियों पर नकेल कसी जा सकें. आपको बता दें कि इन कैमरों को नूंह जिले के मेन स्पॉट पर लगाया गया है. जहां से जिले की सीमाएं अन्य राज्यों पर लगती है. पलिस का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में जल्द से जल्द चोरी करने वाले वाहनों को जब्त किया जा सके और अपराधों पर रोक लगाई जा सके. पुलिस का कहना है कि अब ये कैमरे उनके लिए काफी मददगार साबित होगी.

ये भी पढ़ें:महिला कोच से छेड़छाड़ मामला: पीड़िता की बढ़ाई गई सुरक्षा, 24 घंटे सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details