हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस से बुजुर्ग महिला की मौत - नूंह कोरोना मरीज बुजुर्ग महिला मौत

नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस के चलते एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जिसके बाद महिला के शव को उनके पैतृक गांव मांडीखेड़ा स्वास्थ्य विभाग की मौजुदगी में दफनाया गया. जिले में अब तक कोरोना वायरस से 07 लोग जान गवां चुके हैं.

An elderly woman death due to corona virus in Nuh
नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस से एक बुजुर्ग महिला की मौत

By

Published : Jul 18, 2020, 4:40 PM IST

नूंह:जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के चलते एक बुजुर्ग महिला की मौत का मामला सामना आया है. बुजुर्ग महिला नूंह के मांडीखेड़ा गांव की रहने वाली बताई जा रही है. जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 07 तक पहुंच चुका है. डिप्टी सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक बुजुर्ग महिला मांडीखेड़ा की रहने वाली थी. जो बीपी और शुगर की बीमारी से ग्रस्त थी.

नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस से एक बुजुर्ग महिला की मौत

उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा लाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसना रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट से टेस्ट किया था जो नेगेटिव आया था.वहीं उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. जहां आरटीपीसीआर और बीपी नेट मशीन से अलग-अलग सैंपल लिए गए. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

ये भी पढ़िए:डिप्टी सीएम के निजी सचिव के बाद दो और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

वहीं इलाज के दौरान नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजुदगी में महिला के शव को उनके पैतृक गांव मांडीखेड़ा में दफनाया गया. बता दें कि जिले में कोरोना वायरस मरीज और कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details