हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों पर निकाला गुस्सा, बोले- इनकी वजह से नहीं मिल रही मान्यता - Nalhar Medical College news

अम्बेडकर राइट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गुलशन प्रकाश ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कार्यवाहक डायरेक्टर एवं रिक्रूटमेंट विभाग में बैठे कुछ अधिकारियों के नकारात्मक रवैये के कारण मेडिकल कॉलेज को स्थायी मान्यता नहीं मिल पा रही है.

Ambedkarite Doctors Association press conference in nuh
अम्बेडकराइट डॉक्टर्स एसोसिएशन की प्रेस वार्ता

By

Published : Feb 21, 2020, 6:50 PM IST

नूंह: अम्बेडकर राइट डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं अम्बेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नूंह में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. जिसका मुख्य एजेंडा नूंह जिले में स्थित शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया की स्थायी मान्यता न मिलने बारे, अनुसूचित जाति के डॉक्टर्स की सीटों को सामान्य वर्ग से भरने की साजिश रचना एवं स्थायी डायरेक्टर की नियुक्ति करवाने बारे रहा.

'नकारात्मक रवैये के कारण मेडिकल कॉलेज को स्थायी मान्यता नहीं मिल रही'

प्रेस वार्ता के दौरान अम्बेडकर राइट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गुलशन प्रकाश ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कार्यवाहक डायरेक्टर एवं रिक्रूटमेंट विभाग में बैठे कुछ अधिकारियों के नकारात्मक रवैये के कारण मेडिकल कॉलेज को स्थायी मान्यता नहीं मिल पा रही है. क्योंकि इन अधिकारियों द्वारा कुछ विभागों जैसे डेंटिस्ट्री एवं चेस्ट एंड टी.बी. विभाग में सामान्य वर्ग के खाली पद होते हुए भी इन पोस्टों का विज्ञापन सजिशवश नहीं निकाला गया, इसी के साथ-साथ मेडिसिन एवं एनेस्थेसिया विभाग में कार्यरत एचसीएमएस के डॉक्टरों को असिस्टेंट प्रोफेसर का चार्ज नहीं दिया गया, जोकि विगत डायरेक्टर द्वारा दिया जाता रहा था.

अम्बेडकराइट डॉक्टर्स एसोसिएशन की प्रेस वार्ता

उन्होंने कहा कि जबकि इन विभागों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया के आंकड़ों अनुसार कमी बनी हुई है. स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग, बाल रोग विभाग, माइक्रोबायोलॉजी एवं बेहोशी विभाग में मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया के आंकड़ों अनुसार कमी ना होते हुए भी इन विभागों में अनुसूचित जाति के पदों को सामान्य वर्ग से भरने की साजिश को अंजाम देकर सरकार की छवि खराब करने कि कोशिश की गई.

'स्थायी डायरेक्टर का पद 2 साल से खाली'

अम्बेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम सिंह डुमोलिया ने बताया कि स्थायी डायरेक्टर का पद मेडिकल कॉलेज में पिछले 2 साल से खाली होना और कार्यवाहक डायरेक्टर का हेड क्वार्टर पर ना रहकर सरकारी गाड़ी से नियमों की अनदेखी करके रोज गुरुग्राम आना जाना भी मेडिकल कॉलेज की समस्याओं को बढ़ा रहा है और मेडिकल कॉलेज नल्हड आज के दिन केवल रेफरल सेंटर बन कर रह गया है. क्योंकि यहां पर बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. जैसे कि पिछले 5 महीने से मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड बंद है और अब जब अल्ट्रासाउंड कि मशीन ठीक करवाने बारे कार्रवाई हो रही है तो अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर ने समय रहते एक्सटेंशन न आने के कारण इस मेडिकल कॉलेज को अलविदा कहना ही बेहतर समझा.

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी डेंटिस्ट्री विभाग में कार्य कर रही महिला डॉक्टर को भी समय रहते एक्सटेंशन नहीं दिया गया. जिसके कारण मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्धारित आंकड़ों तक मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाया और मेडिकल कॉलेज अब भी स्थायी मान्यता कि बांट रहा है.

प्रेस वार्ता के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डॉक्टरों सम्बंधित भर्ती डायरेक्टर नल्हड के अधीन होने की बजाय पंचकूला स्थित चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसन्धान विभाग द्वारा करवाने कि मांग भी रखी. मुख्य रूप से डॉ. रोहताश, बिजेन्दर, आशीष, कंवलजीत आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-नशे के मामले में सबसे आगे निकला सिरसा जिला, देखिए ये रिपोर्ट

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details