नूंह: पुन्हाना थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी पीड़िता के गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत रविवार को मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी है.
मायके जाते वक्त दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह पहले पुन्हाना थाना क्षेत्र के एक गांव की 30 वर्षीय महिला अपने मायके जा रही थी. इस दौरान कार में सवार गांव के चार युवकों ने छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया. कार सवार लोग पीड़िता को नूंह थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप ले गए. मारपीट और बंदूक की नोक पर चारों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पीड़िता जब अपने घर पहुंची तो आपबीती पति को बताई. इस मामले को लेकर पीड़िता रविवार को महिला थाना पुलिस के पास पहुंची और मामले के बारे में अवगत कराकर शिकायत दी.