नूंह:हरियाणा के जिला नूंह में राशनकार्ड धारी इन दिनों काफी परेशान है. उनका कहना है कि राशन डिपो द्वारा उन्हें करीब 6 महीने से राशन नहीं दिया गया है. जिसके चलते मंगलवार को उपभोक्ताओं ने विधायक संजय सिंह के सामने अपनी समस्या रखते हुए राशन डिपो धारक पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान विधायक ने एसडीएम समेत संबंधित विभागीय अधिकारियों को मामले की उचित जांच कर समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए हैं.
गरीब परिवारों को नहीं मिल रहा राशन: ग्राम पंचायत सीलखो के सरपंच अब्दुल रऊफ के नेतृत्व में विधायक से मिलने पहुंचे उपभोक्ताओं ने बताया कि गांव सीलखो, नूरपुर व ढिलमकी में नियुक्त राशन डिपो कभी भी समय पर राशन नहीं देता. उन्होंने राशन डिपो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों के अंगूठे पीओएस मशीन में लगवाने के बाद राशन को हड़प लेता है. जिसका असर गरीब परिवारों पर पड़ रहा है.
विधायक के पास ग्रामीणों ने लगाई शिकायत: ग्रामीणों ने कहा कि डिपो धारक ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच का रिश्तेदार है. डिपो धारक दबंगई दिखाता है. डिपो धारक ने ज्यादातर उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अपने पास जमा किए हुए हैं. ताकि वह दूसरी जगह से भी राशन नहीं ले सके. ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 6 महीने से गरीब परिवारों को राशन नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि विधायक संजय सिंह तावडू एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे. जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण विधायक से मिलने एसडीएम कार्यालय पहुंचे.