हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नल्हड़ मेडिकल कॉलेज हुआ कोरोना फ्री, सभी मरीज हुए डिस्चार्ज - nuh covid 19 case

नूंह में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज कोरोना मरीजों से पूरी तरह फ्री हो गया है. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए सभी 60 मरीज अब डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं.

all corona infected persons discharged from nuh nalhad medical college
all corona infected persons discharged from nuh nalhad medical college

By

Published : May 18, 2020, 10:22 PM IST

नूंह:सोमवार को जाकिर और सुभाष नाम के दो मरीजों को मेडिकल कॉलेज से दोपहर बाद छुट्टी दी गई. आपको बता दें कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह जिले के तकरीबन 107 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद इलाज के लिए भर्ती किया था.

इनमें 60 मरीज अकेले नूंह जिले से संबंध रखते हैं. जिले में किसी भी मरीज की इस महामारी के दौरान मौत नहीं हुई है. देश-प्रदेश में नूंह जिले का रिकवरी रेट बहुत उम्दा रहा है, जिसकी स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

आपको बता दें कि जिले में अब सिर्फ पांच एक्टिव मरीज हैं, जो रनियाला पटाकपुर गांव के रहने वाले हैं. पिछले दो-तीन दिन पहले ही रनियाला पटाकपुर गांव में ये केस सामने आए थे.

केंद्र सरकार ने जैसे ही कोविड-19 के मरीजों को डिस्चार्ज करने के नियमों में बदलाव किया तो आईटीआई पिनगवां में कम लक्षण वाले मरीजों को रखा गया है, इनका इलाज चल रहा है. कुल मिलाकर 65 लोगों में से 60 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details