नूंह:सोमवार को जाकिर और सुभाष नाम के दो मरीजों को मेडिकल कॉलेज से दोपहर बाद छुट्टी दी गई. आपको बता दें कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह जिले के तकरीबन 107 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद इलाज के लिए भर्ती किया था.
इनमें 60 मरीज अकेले नूंह जिले से संबंध रखते हैं. जिले में किसी भी मरीज की इस महामारी के दौरान मौत नहीं हुई है. देश-प्रदेश में नूंह जिले का रिकवरी रेट बहुत उम्दा रहा है, जिसकी स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.