नूंह: सफाई कर्मचारी अब स्वास्थ्य विभाग के एक्शन के खिलाफ हड़ताल करने वाले हैं. कर्मचारियों ने हड़ताल की सूचना जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा और पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह के अलावा सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान को दे दी है.
कर्मचारियों ने बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार को इस बारे में ज्ञापन सौंपा है. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि सोमवीर नामक सफाई कर्मचारी को बिना नोटिस हटा दिया गया है. अगर सफाई कर्मचारी को जल्द ही दोबारा वापस नौकरी पर नहीं रखा गया तो वो कोई भी बड़ा कदम उठा सकते हैं.