हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी की 'लंदन रिटर्न' उम्मीदवार के समर्थन में आए दो बड़े नेता - haji akhtar hussain joined bjp in nuh

गुरुवार को कांग्रेसी नेता एजाज खान और कांग्रेस की टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुके पीसीसी सदस्य हाजी अख्तर हुसैन ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जानें दोनों नेताओं के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को क्या नुकसान हुआ है.

सिरौली बाईसी के दो कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल

By

Published : Oct 10, 2019, 8:56 PM IST

नूंहः कांग्रेस के दो कद्दावर नेता पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी के समर्थन में उतर चुके हैं. गुरुवार को कांग्रेसी नेता एजाज खान और कांग्रेस की टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुके पीसीसी सदस्य हाजी अख्तर हुसैन ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इसी के साथ दोनों नेताओं ने अपना समर्थन बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी को दिया है.

राव नरबीर ने करवाया पार्टी में शामिल
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर और बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र देशवाल ने दोनों कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान राव नरबीर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश लेकर एजाज खान और अख्तर हुसैन के पास आये हैं.

सिरौली बाईसी के दो कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल

उन्होंने कहा कि एजाज खान और अख्तर हुसैन को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा. उन्होनें ये भी कहा कि सरकार में एजाज खान और अख्तर हुसैन का कद किसी विधायक से कम नहीं होगा.

'दोनों के समर्थन से खिलेगा कमल'
राव नरबीर ने कहा कि दोनों नेताओं का समर्थन पुन्हाना में कमल खिलाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि नूंह की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगें. प्रदेश में 24 अक्टूबर को बीजेपी 75 से अधिक सीटें हासिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

'कांग्रेस ने किया विश्वासघात'
वहीं बीजेपी में शामिल हुए एजाज खान और अख्तर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ विश्वासघात किया है. उनकी राजनीतिक रूप से हत्या करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के मौलिक अधिकार से भी वंचित कर दिया. ऐसे में वे और उनके समर्थक काफी दुखी हैं और इसलिए उन्होंने बीजेपी का साथ चुना है. दोनों नेताओं का स्वागत करते नौक्षम चौधरी ने कहा कि एजाज खान और अख्तर हुसैन उनके पिता समान है. उनके सहयोग और समर्थन से ही वो क्षेत्र का विकास कर पाएंगी.

कौन हैं एजाज खान
एजाज खान पूर्व गृह राज्य मंत्री मरहूम चौधरी सरदार खान के पुत्र हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में नूंह जिले में नौकरियों का रिकॉर्ड कायम किया था. उनके कार्यकाल में नूंह के युवाओं को थोक भाव में नौकरियां मिली थी. मरहूम सरदार खान को लोगों ने खादिम-ए-मेवात की पदवी से नवाजा था. चौधरी सरदार खान के नाम पर नूंह क्षेत्र में उनके हजारों समर्थक मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः पुन्हाना विधानसभा सीट: चंद घंटों में बदला कांग्रेस का चेहरा, एजाज खान की जगह मोहमद इलियास ने भरा पर्चा

कांग्रेस से कटा टिकट को आए बीजेपी की ओर
हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें पुन्हाना विधानसभा से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन नामांकन करने के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा बिना किसी सूचना के उनका टिकट काटकर पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दे दिया था. ऐसे में एजाज खान के समर्थकों में जहां भारी मायूसी थी वहीं आज उनके बीजेपी में शामिल होने पर उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी झलकी है.

बदल सकते हैं सियासी समीकरण
हाजी अख्तर हुसैन पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हाजी अख्तर हुसैन और चौधरी एजाज खान दोनों चचेरे भाई हैं, वहीं सिरौली बाईसी में अच्छा प्रभाव रखते हैं.

दोनों नेताओं के समर्थन से जहां बीजेपी उम्मीदवार को मजबूती मिली तो वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार मोहम्मद इलियास को बड़ा जबरदस्त झटका लगा है. एजाज खान और अख्तर खान के बीजेपी में शामिल होने से राजनीति का केन्द्र रही सिरौली बाईसी में बीजेपी को भारी समर्थन मिल सकता है. ऐसे में सिरौली बाईसी के प्रमुख नेताओं के अलग-अलग पार्टी में जाने से इलाके के राजनीतिक समीकरण बेहद रोचक परिणाम ला सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः इस चुनाव में कांग्रेस की फजीहत होगी और उसका अहंकार टूटेगा- अशोक तंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details