नूंहः कांग्रेस के दो कद्दावर नेता पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी के समर्थन में उतर चुके हैं. गुरुवार को कांग्रेसी नेता एजाज खान और कांग्रेस की टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुके पीसीसी सदस्य हाजी अख्तर हुसैन ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इसी के साथ दोनों नेताओं ने अपना समर्थन बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी को दिया है.
राव नरबीर ने करवाया पार्टी में शामिल
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर और बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र देशवाल ने दोनों कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान राव नरबीर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश लेकर एजाज खान और अख्तर हुसैन के पास आये हैं.
उन्होंने कहा कि एजाज खान और अख्तर हुसैन को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा. उन्होनें ये भी कहा कि सरकार में एजाज खान और अख्तर हुसैन का कद किसी विधायक से कम नहीं होगा.
'दोनों के समर्थन से खिलेगा कमल'
राव नरबीर ने कहा कि दोनों नेताओं का समर्थन पुन्हाना में कमल खिलाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि नूंह की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगें. प्रदेश में 24 अक्टूबर को बीजेपी 75 से अधिक सीटें हासिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.
'कांग्रेस ने किया विश्वासघात'
वहीं बीजेपी में शामिल हुए एजाज खान और अख्तर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ विश्वासघात किया है. उनकी राजनीतिक रूप से हत्या करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के मौलिक अधिकार से भी वंचित कर दिया. ऐसे में वे और उनके समर्थक काफी दुखी हैं और इसलिए उन्होंने बीजेपी का साथ चुना है. दोनों नेताओं का स्वागत करते नौक्षम चौधरी ने कहा कि एजाज खान और अख्तर हुसैन उनके पिता समान है. उनके सहयोग और समर्थन से ही वो क्षेत्र का विकास कर पाएंगी.