नूंह: कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत में ओबीसी समाज का अहम रोल है. कर्नाटक में ओबीसी समाज के सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा कर्नाटक के अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस में बेहतर काम किया. राजस्थान में भी ओबीसी समाज का मुख्यमंत्री है, इसलिए ओबीसी समाज को एकजुट करने के लिए आगामी 7 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में बड़ा सम्मेलन आयोजित होगा. इस सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में दक्षिण हरियाणा को सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने की जरूरत है, क्योंकि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव दक्षिणी हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. शुक्रवार को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव नूंह जिला मुख्यालय पहुंचे और सीएलपी नेता विधायक आफताब अहमद के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
दिल्ली में ओबीसी समाज सम्मेलन को लेकर नूंह में OBC मोर्चा की बैठक: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि नूंह जिले के लोगों को आगामी 7 जून को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में ओबीसी सम्मेलन में बड़ी तादात में भाग लेना है. इसके अलावा आगामी 21 जून को कुआं पूजन कार्यक्रम गुरुग्राम में होगा. जिसमें तमाम नूंह जिले के लोगों को निमंत्रण देने आया हूं, इसलिए नूंह जिले का दौरा किया. कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल पूछने पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी हैं और सभी का मकसद हरियाणा और अन्य राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाना है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों, हरियाणा और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. अब लोग जाति-धर्म, समुदाय में बंटने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस की ओबीसी पर नजर : ओबीसी कल्याण पैनल बनाने, 2024 में सत्ता में आने पर जाति जनगणना की घोषणा