नूंह: मेवात जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. राजकीय बाग व नर्सरी के पिनगवां की तकरीबन 52 एकड़ बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया जाएगा. जिले के लोगों को कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने प्याज उत्कृष्टता केंद्र की सौगात दी है. राजकीय बाग व नर्सरी पिनगवां की 40 एकड़ भूमि में प्याज का उत्कृष्टता केंद्र अगले 1 साल तक बनकर तैयार होगा. किसानों को इस प्याज उत्कृष्टता केंद्र से बाजार कीमत से आधे भाव में प्याज का बीज मिलेगा. बता दें कि खरीफ प्याज की बिजाई के लिए अब किसानों को दूरदराज इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा. इस उत्कृष्टता केंद्र के शुरू होने के बाद किसानों को समय व धन की बचत होगी. उत्कृष्टता केंद्र पर तकरीबन 10 करोड़ की लागत आएगी.
आपको बता दें कि राजकीय बाग व नर्सरी पिनगवां में खारा पानी होने की वजह से सिर्फ 5 से 6 एकड़ में 2 किसानों के बेर का बाग लगा हुआ था. इस बेर के बाग से बागवानी विभाग को लाखों रुपये की आमदनी प्रतिवर्ष हो रही थी, लेकिन पानी खारा होने की वजह से इस पूरी भूमि का उपयोग नहीं किया जा रहा था. अब कई किलोमीटर दूर से उजीना ड्रेन से बोरवेल कर इस प्याज उत्कृष्टता केंद्र के लिए मीठा पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे बंजर भूमि 1 साल बाद सोना उगलने लगेगी.
नूंह को कृषि मंत्री ने दी प्याज उत्कृष्टता केंद्र की सौगात, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ - Agriculture Minister JP Dalal
नूंह में प्याज उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया गया. प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कर जिलेवासियों को सौगात दी. इस केंद्र के जरिए किसानों को बाजार के भाव से कम कीमत में प्याज मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में 'चुनाव 2024' की तैयारियां शुरू, बीजेपी मारेगी बाजी या फिर होगा सत्ता
इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मछली पालन में हरियाणा अव्वल है, लेकिन झींगा मछली का उत्पादन यहां पर नहीं हो रहा है. अगर किसान झींगा पालन को बढ़ावा देना चाहते हैं तो विभाग सब्सिडी देने से लेकर हर संभव मदद करेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2 महीने के अंदर जिले में जितनी भी मार्केटिंग बोर्ड की सड़कें टूटी हुई हैं उन्हें सही कराया जाएगा.