नूंह: हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मंत्री आफताब अहमद के नेतृत्व में शनिवार को जिला कांग्रेस पार्टी ने फिरोजपुर नमक गांव से 'मेवात जन अधिकार' यात्रा की जोरदार शुरुआत की.
ये भी पढ़ें- जो लालची लोग पार्टी छोड़कर गए हैं, टिकट बंटने के बाद यही वापस आएंगे: नैना चौटाला
इस दौरान चौधरी आफताब अहमद ने कहा जन अधिकार यात्रा इसलिए निकाली जा रही है ताकि मेवात को उसके हक मिल सकें. उन्होंने कहा बीजेपी पिछले 5 सालों में विकास के पैमाने पर पूरी तरीके से फैल हो गई है. बीजेपी ने प्रदेश के भाईचारे को भी खराब करने का काम किया है.
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने मेवात के साथ पिछले पांच सालों में भेदभाव और विश्वासघात किया है. आफताब अहमद ने कहा कि इंसान को सबसे अधिक जरूरत सेहत, तालीम, रोजगार, सुरक्षा, सद्भाव की होती है.
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मेवात की जनता के हक की लड़ाई का नाम है 'मेवात जन अधिकार यात्रा' जिसके तहत हम कांग्रेसी मेवात में घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को ना केवल जानेंगे बल्कि प्राथमिकता से उनका निराकरण भी कराने का काम करेंगे.