हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नया ट्रैफिक नियम बना चुनावी मुद्दा ! कांग्रेस ने सरकार आते ही कानून को हटाने का ऐलान किया

हाल ही में लागू हुए नए ट्रैफिक नियमों को चुनावी मुद्दा बनाते हुए विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है. हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने खट्टर सरकार को नए मोटर वाहन अधिनियम एक्ट तहत घेरने की कोशिश की है. जानिए आफताब अहमद ने जनता से क्या चुनावी वादे किए हैं.

नया ट्रैफिक नियम बना विपक्ष का चुनावी मुद्दा!

By

Published : Sep 13, 2019, 11:38 PM IST

नूंहःहरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर एक ओर जहां बीजेपी अपने 75 पार के नारे के साथ आगे बढ़ रही है, तो वहीं विपक्षी दल भी उन्हें रोकने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं. हाल ही में लागू हुए नए ट्रैफिक नियमों को चुनावी मुद्दा बनाते हुए विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने खट्टर सरकार को नए मोटर वाहन अधिनियम एक्ट तहत घेरने की कोशिश की है.

'BJP ने दिलाई अंग्रेजों की याद'
शुक्रवार को कांग्रेसी नेता आफताब अहमद के नेतृत्व में बढ़ी हुई चालान राशि के खिलाफ प्रदेश और केंद्र की सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आफताब अहमद ने कहा कि एक तरफ नौकरियों जा रही हैं, बेरोजगारी 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, जीडीपी गिर रही है, रुपया गिरता जा रहा है, सेंसेक्स गिर रहा है, कम्पनियां बंद हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इन सबसे अलग बीजेपी ने चालान के नाम पर किसान से लेकर आम इंसान का दमन शुरू कर दिया है. कांग्रेसी नेता ने कहा कि इस कानून ने अंग्रेजों के काले कानून की याद लोगों को दिला दी है, जिसका मकसद लोगों को आर्थिक रूप से लूटना होता था.

नया ट्रैफिक नियम बना विपक्ष का चुनावी मुद्दा! कांग्रेस नेता ने किया जनता से चुनावी वादे

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव 2019 अलर्टः सोशल मीडिया पर रहेगी चुनाव आयोग की विशेष नजर

ये कहां का कानून है?
वहीं नए ट्रैफिक नियम के तहत काटे जा रहे चालान को लेकर आफताब अहमद ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली का चालान अब 59 हजार रूपए तक लगाया जा रहा है और ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया जा रहा है. बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसान को तंग किया जा रहा है, उनके साथ अन्याय हो रहा है. वहीं मोटर साइकिल का चालान 42 हजार तक किया जा रहा है जो उसकी कीमत से भी अधिक है, ये कहां का कानून है. स्कूटी जिसकी कीमत 15 हजार है उसका 25 हजार रूपए का चालान आज खट्टर सरकार में काटा जा रहा है, ये कैसा दौर-ए-हुकूमत हैं जहां जनता को खुले आम लूटा जा रहा है.

'हो रही है जनता से लूट'
पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने कहा कि पहले चालान का मकसद चालक को कुछ जुर्माना करके उसकी गलती का एहसास कराने का होता था, लेकिन आज खट्टर सरकार में चालान का मकसद जनता की जेब पर डाका मारना बन गया है. हरियाणा की आवाम को सुनियोजित तरीके से लूटा जा रहा है, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. बीजेपी आम जनता और किसानों को लूटने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज को इस गूंगी बहरी खट्टर सरकार तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है. पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही इस काले कानून को पहली कलम से बदलने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः इनेलो-जेजेपी गठबंधन के पीछे दुष्यंत को कमजोर करने की साजिशः राजदीप फोगाट

नया मोटर वाहन संशोधन कानून
बता दें कि 1 सितंबर से नया मोटर वाहन संशोधन कानून लागू होने के बाद यातायात नियमों को तोड़ने वालों को अब पहले के मुकाबले ज्यादा जुर्माना देना पड़ रहा है. चंडीगढ़ में भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते पहले जो चालान 100 रूपये , 200 रूपये और 300 रूपये में देकर लोग आसानी से छूट जाते थे, अब वही चालान दुगुने से तिगुने तक हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details