नूंह: बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी के संसद में दिए गए विवादित बयान को लेकर अब उन पर चौतरफा हमला हो रहा है. हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के उपनेता और नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने रमेश विधूड़ी के बयान की निंदा की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर माफी मांगने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अमर्यादित बयान के लिए बीजेपी अपने सांसद पर कड़ी कार्रवाई करे.
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. नई संसद के पहले ही सिटिंग में भाजपा के सांसद ने अमर्यादित, अशोभनीय और असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल किया है. एक साथी सांसद के लिए संसद में इस तरह की भाषा कहना अपने आप में संसदीय प्रणालियों को शर्मसार करता है. संसद से बाहर तो अल्पसंख्यक मुसलमानों के लिए हर रोज गालियां, मारपीट, लिंचिंग की घटनाएं सुनी थी, लेकिन पहली बार अब पार्लियामेंट के अंदर भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, यह अपने आप में शर्मनाक है.