हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत छोड़ो आंदोलन के क्रांतिकारियों को सलाम, अब नफरत फैलाने वालों से लडेंगे जंग: आफताब अहमद - chaudhary aftab ahamad news

हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने अपने एक संबोधन में भाजपा पर तीखा हमला बोला. इस दौरान उन्होंने लोगों से 18 अगस्त को होने वाली महारैली में लोगों से पहुंचने के लिए भी आह्नवान किया.

meeting

By

Published : Aug 10, 2019, 3:11 PM IST

नूंह: हरियाणा कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने बीते शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के नायकों को सलाम किया और श्रद्धांजलि दी.

18 अगस्त को होगी कांग्रेस की महापरिवर्तन रैली

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि 18 अगस्त को रोहतक में कांग्रेस की महापरिवर्तन रैली होगी और लोगों से इस रैली में पहुंचने का आह्वान किया और बताया कि 11 अगस्त को दोपहर दो बजे वो जिला कांग्रेस कमेटी के नूंह मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

भाजपा पर बोला तीखा हमला

आफताब अहमद ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि आज लोग अपने स्वार्थ के लिए नफरत की राजनीति कर रहे हैं. समाज को बांट रहे है. शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत के नाम पर भाजपा ने कॉलेज खोलने की घोषणा की थी लेकिन चार साल में इसको लेकर कुछ भी नहीं किया.

'हम भाजपा के खिलाफ लड़ते रहेंगे'

उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल सिद्धांत है जनता को असली मुद्दों से हमेशा भटकाते रहना. उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पिछले पांच सालों से लड़ाई लड़ रही है और इस सरकार को उखाड़ फेंकने तक संघर्ष जारी रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details