नूंह:कोरोना की तीसरी लहर और कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने डीसी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है. अभी तक कोरोना से लाखों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग अभी भी संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका लगना चाहिए, लेकिन रफ्तार बेहद धीमी है.
ये भी पढे़ं-सरकार ने पीडीएस से बंद किया सरसों का तेल, ये गरीबों के साथ अन्याय: हुड्डा
उन्होंने कहा कि इस रफ्तार से कम से कम एक डेढ़ साल में लोगों का टीकाकरण हो सकता है. ऐसे में तीसरी लहर ज्यादा भयावह हो सकती है. कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि अभी भी देश में वैक्सीन के एक समान रेट नहीं हैं. सरकार को अपने खर्चे पर सभी लोगों को वैक्सीन लगानी चाहिए. इसके अलावा जो उम्र की सीमा रखी गई है उसको समाप्त कर सभी को टीका लगाना चाहिए.