नूंह: सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 को ग्राउंड लेवल पर प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए उपायुक्त अजय कुमार पूरी तरह से फील्ड में उतर चुके (Mission Indradhanush In Nuh) हैं. शुक्रवार को उपायुक्त अजय कुमार ने खानपुर घाटी, शिकरावा सहित कई गांवों का दौरा किया. डीसी ने मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने में लगी टीमों की हौसला अफजाई करते हुए गांव वालों से मिशन इंद्रधनुष को पूरी तरह से कामयाब बनाने के लिए बातचीत की.
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को बढ़-चढ़कर टीकाकरण में सहयोग करना चाहिए. 10 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 0 से 2 साल के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को यह टीके लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में खत्म हो रहा कोरोना का असर! जानें कैसे हैं ताजा हालात