हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मिशन इंद्रधनुष को लेकर प्रशासन ने तेज की तैयारी, धरातल पर दिखेगा असर !

हरियाणा के नूंह जिले में मिशन धनुष कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली (Mission Indradhanush) है. उपायुक्त अजय कुमार ने गांव वालों से बढ़चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कहा है.

Mission Indradhanush In Nuh
मिशन इंद्रधनुष के लिए प्रशासन युद्ध पर तैयारियां की है.

By

Published : Mar 11, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 2:19 PM IST

नूंह: सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 को ग्राउंड लेवल पर प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए उपायुक्त अजय कुमार पूरी तरह से फील्ड में उतर चुके (Mission Indradhanush In Nuh) हैं. शुक्रवार को उपायुक्त अजय कुमार ने खानपुर घाटी, शिकरावा सहित कई गांवों का दौरा किया. डीसी ने मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने में लगी टीमों की हौसला अफजाई करते हुए गांव वालों से मिशन इंद्रधनुष को पूरी तरह से कामयाब बनाने के लिए बातचीत की.

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को बढ़-चढ़कर टीकाकरण में सहयोग करना चाहिए. 10 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 0 से 2 साल के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को यह टीके लगाए जा रहे हैं.

मिशन इंद्रधनुष को लेकर प्रशासन ने तेज की तैयारी, धरातल पर दिखेगा असर !

ये भी पढ़ें-हरियाणा में खत्म हो रहा कोरोना का असर! जानें कैसे हैं ताजा हालात

सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि जिले में 23 हजार 900 ऐसे बच्चे हैं जिनको किसी कारणवश पूरे टीके नहीं लग पाए थे. लिहाजा इन बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं. इनकी उम्र 0 से 2 साल है. उन्होंने कहा कि मार्च-अप्रैल, मई महीने में मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है. मार्च-अप्रैल मई के महीने के पहले सोमवार से पूरे सप्ताह तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कोई पात्र बच्चा टीकाकरण से छूट ना जाए. इसके लिए अगर दो-तीन दिन आगे बढ़ाना पड़ा तो भी टीमें इस अभियान को आगे बढ़ाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 11, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details