हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुन्हाना में नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, राजस्थान और यूपी से लगती सीमाएं सील - Municipality Election in Haryana

Municipality Election:पुन्हाना में नगर पालिका चुनाव करीब हैं, ऐसे में पुलिस प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों को सील करने के साथ ही अवैध गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.

Haryana Municipality Election
नगर पालिका चुनाव नजदीक आते ही शुरू हुआ चेकिंग अभियान

By

Published : Jun 8, 2022, 5:01 PM IST

नूह: पुन्हाना शहर में नगर पालिका चुनाव (municipal elections in Punhana) नजदीक हैं. चुनाव के नजदीक आते ही प्रशासिनक अमला सक्रिय हो गया है. मतदान के दौरान किसी तरह की कोई अराजकता न हो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने जिम्मा संभालते हुए हर बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं. मतदान के दौरान किसी तरह की कोई हिंसा न हो इसके लिए भी इंतजाम कर लिए गए हैं. राजस्थान व उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा राज्य की पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र की पुन्हाना नगर पालिका में चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है.

पुन्हाना डीएसपी शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के मुताबिक पूरे पुन्हाना शहर को मतदान कराने तक सील कर दिया जाएगा. अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाएगी. चुनाव में शराब व पैसे का इस्तेमाल ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. साथ ही साथ ही आम लोगों को आवाजाही में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए भी पुलिस को एक्टिव रहने को कहा गया है. पुन्हाना डीएसपी शमशेर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि तीन नाके पुन्हाना शहर में लगाए गए हैं.

जो चेकिंग अभियान चलाकर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया जा रहा है. चुनाव संपन्न कराने तक पुन्हाना शहर की पूरी सीमा को सील कर दिया जाएगा और पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. पुन्हाना शहर में कुल 15 वार्ड हैं. पार्षद पद के लिए 55 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पहली बार सीधे तौर पर हो रहे चेयरमैन के चुनाव के लिए अब महज 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव में आमजन पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान कर सकें इसके लिए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details