नूंह: मतदान प्रक्रिया पूरी होते ही ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में बनाये गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं. यासीन मेव डिग्री कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा पुलिस, बीएसएफ, सीआईएसएफ के जवानों की निगरानी में स्ट्रॉन्ग रूम को रखा गया है. ईवीएम मशीन तो दूर उसके आसपास इलाके में परिंदे को भी पर मारने की इजाजत नहीं है.
कल सुबह सात बजे खोली जाएगी सील
आपको बता दें कि मतगणना वाले दिन यानी कल सुबह सात बजे सील को खोला जाएगा. यहां जवान अत्याधुनिक हथियारों से पूरी तरह लैस है. यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में बेरिकेटिंग लगाई गई है. नेताओं और उनके समर्थकों को कम संख्या में मतगणना के दिन अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन काउंटिंग सेंटर से काफी दूरी होगी.