नूंह:कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. कांग्रेस विधायक का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे और उस समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.
आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश की जनता तो प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही है, लेकिन प्रदेश का मुखिया कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. इसके साथी उन्होंने सीएम के कार्यक्रम के बाद किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी सरकार को घेरा.