हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर सीएम पर हो कार्रवाई, किसानों से भी मांफी मांगे सरकार: आफताब अहमद - कांग्रेस विधायक आफताब अहमद खबर

हिसार में सीएम मनोहर लाल द्वारा किए गए अस्पताल के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सीएम ने इस महामारी के बीच कोरोना के नियमों को तोड़ा है इसलिए उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

Congress MLA Aftab Ahmed target CM manohar lal
कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर सीएम पर हो कार्रवाई, किसानों से भी मांफी मांगे सरकार: आफताब अहमद

By

Published : May 18, 2021, 5:09 PM IST

नूंह:कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. कांग्रेस विधायक का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे और उस समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया.

आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश की जनता तो प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही है, लेकिन प्रदेश का मुखिया कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. इसके साथी उन्होंने सीएम के कार्यक्रम के बाद किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी सरकार को घेरा.

कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर सीएम पर हो कार्रवाई, किसानों से भी मांफी मांगे सरकार: आफताब अहमद

ये भी पढ़ें:किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले दीपेंद्र, सरकार अन्नदाताओं के घाव पर मरहम लगाने की बजाय उन्हें कुरेदने का काम कर रही है.

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जिस तरह से किसानों के साथ ये सरकार बर्बरता पूर्ण रवैया अपना रही है वो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. आफताब अहमद ने कहा कि सरकार को किसानों पर लाठियां बरसाने के बजाय उनका सम्मान करना चाहिए और किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details