नूंह: नूंह जिले में भू माफियों ने अवैध कॉलोनियों का बसा रखा था. इन्हीं अवैध कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार की टीम ने पीला पंजा चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जेसीबी की मदद से अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया और खुर्दबुर्द किया गया. इस दौरान गांव और शहर के इलाकों में बनी अवैध कॉलोनियां और अवैध प्लॉटों के बुनियादी ढांचों के साथ-साथ अवैध रास्तों को भी तोड़ा गया है.
जिला नगर योजनाकार नूंह बिनेश कुमार ने बताया कि नूंह नगर सहित पल्ला, नलहड़ और भिरावटी राजस्व क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसाई जाने की शिकायतें मिल रही थी. विभाग द्वारा कार्रवाई करने से पहले भू माफिया को दो बार चेतावनी भी जारी की गई थी. लेकिन अवैध कॉलोनियों का कारोबार जारी रहा. सोमवार को नूंह शहरी क्षेत्र में लगभग 10 डीपीसी, 5 अवैध कॉलोनियों और रास्तों को खुर्दबुर्द किया गया. पल्ला और नलहड़ क्षेत्र में लगभग 12 एकड़ निर्माण किए गए 25 डीपीसी (बुनियादी ढांचा) 5 अवैध कॉलोनियों में किए गए निर्माण पर भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई.