हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

युवक कर रहा था बकरी चोरी, बच्ची ने रोका तो रेप के बाद कर दी हत्या - नूंह रेप मर्डर आरोपी गिरफ्तार

फिरोजपुर झिरका शहर के पास अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की बच्ची के साथ तीन दिन पहले रेप करने के बाद हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र 20 साल है.

nuh girl child rape and murder
nuh girl child rape and murder

By

Published : Dec 30, 2019, 10:39 PM IST

नूंह: तीन दिन पहले नूंह में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की बच्ची की लाश मिली थी. बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है.

नशा का आदि है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी ने नशे की हालत में इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी को नशा करना था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. फिर पहाड़ से बकरी चोरी कर आरोपी उसे बेचकर नशे का सामान खरीदना चाहता था, लेकिन मृतक बच्ची ने आरोपी को बकरी पकड़े देखा तो वह बकरी छुड़ाने के लिए अकेली आरोपी से उलझ गई. नशे के आदि शैतान का दिमाग ऐसा घूमा की उसने बकरी छोड़ने की जिद करने वाली मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी चुन्नी से ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी. फिर आरोपी बकरी को लेकर फिरोजपुर झिरका शहर की तरफ चल दिया.

नूंह में युवक कर रहा था बकरी चोरी, बच्ची ने रोका तो रेप के बाद कर दी हत्या.

दिल्ली भागने से पहले पकड़ा गया आरोपी
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की थी. पुलिस को शहर में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बकरी ले जाते समय एक संदिग्ध दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और नूंह बस अड्डा से सोमवार को आरोपी को दिल्ली भागने से पहले ही दबोच लिया. अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से बकरी और वारदात के समय पहने हुए कपड़े, जूते इत्यादि की बरामदगी करनी है. साथ ही अन्य पूछताछ भी करनी है. इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है.

ये भी पढ़िए: पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार!

बकरी नहीं मिलने पर वापस पहाड़ पर गई थी बच्ची
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 26 दिसंबर को तीन लड़कियां अरावली पर्वत में बकरी चराने गई थी. उसके बाद तीनों अपनी बकरियों को पानी पिलाने के लिए वापस चल दीं. उसी दौरान तीसरी कक्षा की मासूम बच्ची को एक बकरी दिखाई नहीं दी तो वह अपनी दोनों सहेलियों से बकरी लाने की बात कहकर दोबारा पहाड़ में बकरी ढूंढने निकल पड़ी.

बच्ची को एक व्यक्ति उसकी बकरी पकड़े दिखाई दिया तो वह उससे छोड़ने की गुहार लगाने लगी. नशेड़ी ने बकरी नहीं छोड़ी तो लड़की उससे उलझने लगी. जिसके बाद आरोपी ने बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या की थी. बच्ची जब घर नहीं पहुंची थी तो परिजनों ने उसकी तलाश की थी. शुक्रवार को अरावली पर्वत के पास बच्ची के घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला था.

ग्रामीणों ने फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. मामले की नजाकत को देखते हुए एसपी संगीता कालिया फिरोजपुर झिरका पहुंची थी और अरावली पर्वत स्थल का दौरा किया था. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और गला दबाने की पुष्टि हुई थी.

संदिग्ध को देखा, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ
मृतक बच्ची के गांव के लोगों ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति को अरावली से एक बकरी लेकर नीचे उतरते हुए देखा था. लेकिन गुरुवार को फिरोजपुर झिरका शहर में लगने वाली पशु पैठ की वजह से ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की. बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या बेरहमी से उसी शख्स ने की है. पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद संदिग्ध की तलाश तेज कर दी थी. बस इसी संदिग्ध को तीसरी आंख ने बकरी ले जाते कैद कर लिया, जिसकी वजह से महज 24 घंटे में इस ब्लाइंड रेप-हत्या की गुत्थी सुलझ गई.

ये भी पढ़ें:नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, जगहों को चिन्हित कर लगाए शिकायत बॉक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details