नूंह: डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्या (dsp murder case in nuh) के मुख्य आरोपी डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर को सीआईए नूंह पुलिस ने वीरवार को कोर्ट में किया. अदालत ने आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को पांच दिन की पुलिस रिमांड (dumper driver police remand) पर भेजा है. इस दौरान रेवाड़ी जिले के एसपी राजेश कुमार और पलवल के एसपी कप्तान राजेश दुग्गल भी मौजूद रहे.
डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्या मामला: आरोपी डंपर चालक को 5 दिन की पुलिस रिमांड
डीएसपी सुरेंद्र सिंह हत्या (dsp murder case in nuh) के मुख्य आरोपी डंपर चालक को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड (dumper driver police remand) पर भेजा है.
मामले में नूंह पुलिस ने आरोपी डंपर क्लीनर को बुधवार को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. जहां से आरोपी इक्कर को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट की तरफ से 5 दिन की पुलिस रिमांड मिली है.
क्या है पूरा मामला? हरियाणा के डीजीपी के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तावडू के पचगांव में अवैध खनन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी अवैध खनन को रुकवाने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी अपनी टीम के एक ड्राइवर, दो सुरक्षाकर्मी के साथ मौजूद थे. मौके पर पहुंचने के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान खनन माफियाओं ने पत्थर से भरा डंपर डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.