हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में डीएसपी की हत्या मामला, आरोपी डंपर क्लीनर को 5 दिन की पुलिस रिमांड - डीएसपी सुरेंद्र सिंह

नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या (dsp murder case in nuh) मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. इसके साथ ही हरियाणा पुलिस ने नूंह में पुलिस के बेड़े को बढ़ाने का फैसला किया है.

dumper cleaner got five days police remand
dumper cleaner got five days police remand

By

Published : Jul 20, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 8:58 PM IST

नूंह: डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या (dsp murder case in nuh) मामले में आरोपी डंपर क्लीनर को बुधवार को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. जहां से आरोपी इक्कर को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. नूंह पुलिस ने उम्मीद जताई है कि 5 दिन की पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी इक्कर के साथियों को पकड़ने में काफी मदद मिल सकती है. फिलहाल पुलिस आरोपी डंपर चालक की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है.

इसके अलावा हरियाणा पुलिस ने नूंह पुलिस के बेड़े को बढ़ाने का फैसला किया है. तकरीबन 800 से 900 पुलिस के जवान नूंह में तैनात होंगे. तकरीबन 300 जवान नूंह में आ चुके हैं. जल्द ही बाकी 500 से 600 जवान अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे. बता दें कि जिस डंपर से डीएसपी सुरेंद्र सिंह को कुचला (dsp murdered in nuh) गया था. पुलिस ने उस डंपर को बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक डंपर चालक और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

क्या है पूरा मामला? हरियाणा के डीजीपी के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तावडू के पचगांव में अवैध खनन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी अवैध खनन को रुकवाने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी अपनी टीम के एक ड्राइवर, दो सुरक्षाकर्मी के साथ मौजूद थे. मौके पर पहुंचने के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान खनन माफियाओं ने पत्थर से भरा डंपर डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Last Updated : Jul 20, 2022, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details