ट्रक की टक्कर में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल नूंह: पिनगवां-शिकरावा रोड पर बुधवार दोपहर को मोहम्मदपुर गांव के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. घटना को अंजाम देकर ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों ने घायल महिला को इलाज के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार गांव भपावली थाना सदर नूंह का रहने वाला आसिफ अपने पिता कम्मू और पत्नी मिसकिना और एक साल के बच्चे को साथ लेकर बाइक पर अपने बेटे के लिए दवा लेने पिनगवां कस्बे में आया था. दवा लेकर जब वो वापस लौट रहा था तो मोहम्मदपुर गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.
ट्रक की टक्कर में आसिफ (23 वर्ष) और उसके पिता (63) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी मिसकिना गंभीर रूप से घायल है. एक साल के बच्चे को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायल महिला को इलाज के लिए नलहड़ अस्पताल ले जाया गया. पिनगवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीणों की मदद से मांडीखेड़ा अस्पताल भेजा.
पिनगवां थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया गया है. मामले में अभी शिकायत नहीं मिल पाई है, शिकायत मिलने के साथ ही मामला दर्जकर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हादसे में बाप और बेटे की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. हादसा इतना भयानक था कि बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क किनारे पेड़ों पर भी काल बनकर टूटा.