नूंह:शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रोला की टक्कर लगने से पांच वर्षीय बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना उपमंडल के अंतर्गत घुसपैठी गांव सीमा के केएमपी मार्ग पर हुई है. वहीं दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने केएमपी मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराकर मार्ग से जाम को खुलवाया है.
घुसपैठी निवासी जमशेद ने बताया कि केएमपी मार्ग के पास ही उनके खेत हैं. शुक्रवार सुबह 9 बजे के करीब उनकी 5 वर्षीय बच्ची आफिया कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के किनारे पर खड़ी थी. उसी दौरान मानेसर की ओर से तेज रफ्तार एक ट्रॉला आया जिसने नवासी आफिया को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया.
ट्रॉला चालक के फरार होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया तो करीब आधे घंटे के बाद जाम खोल दिया गया. पीड़ित जमशेद के बयान पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वन विभाग की नर्सरी में मिला एक व्यक्ति का शव: उपमंडल के अंतर्गत केएमपी धुलावट टोल प्लाजा के साथ नूंह वन विभाग की नर्सरी में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. आशंका जताई गई है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका गया है. पुलिस मौके से मिले सबूतों के आधार पर मृतक की पहचान करने में जुटी है.